Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला मधुबनी से चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आज भी वैज्ञानिक युग में तंत्र-मन्त्र,झाड़फूक भुत प्रेत को 90% आम लोगो ने प्रथमिकता दिया है।कई धर्म स्थलों पर मुख्य दिनों में लोगो का जमाव होता है।बाबा तांत्रिक,भक्ति,मौलाना आदियो द्वारा आए हुए लोगो को बारी-बारी से सबका दुःख सुनते है और जंतर ताबीज ग्यारह प्रकार की लकडियो से जाप करके तकलीफ दूर होने,पुत्र पुत्री प्राप्ति होने पर पूजा सामग्री,भंडारा,कपडा,बकरा,बकरी,धन-दौलत देने का वादा करवाते है।ये लोग देवी,पीरबाबा देवी देवताओ के नामो से पूजा करवाते है।कई लोग यह मानते है की बीमारी,बच्चा,रोजगार,बिजनेश की कामना 100% में से 40% इनसे पूरी भी होती है।इस तरह के अंधविश्वास को कानून नहीं मानते बल्कि लोग मानते है। यदि इस विषय पर अभियान चला कर जागरूक किया जाए तो सफलता मिलना कठीन है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.