Transcript Unavailable.

एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशों के आलोक में पुलिस ने अलग - अलग सड़क मार्गों पर छापामारी कर ओवरलोड बालू और गिट्टी - बोल्डर लदे अवैध रूप से ढुलाई करते 11 ट्रैक्टरों को जब्त कर ली। हालांकि ट्रैक्टर चालक गण निकल भागने में सफल हो गए। शेखोपुर सराय - बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार को शेखोपुरसराय थाने के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर को शेखोपुरसराय थाने की पुलिस व टेक्निकल टीम के द्वारा जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाने के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर खिलाफ छापेमारी अभियान चला गया। जिसमें की दो ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लेकर बरबीघा की तरफ जा रहा था ।फरार चालक एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है । उधर टेक्निकल सेल की टीम ने एसपी के निर्देशों के आलोक में नेमदार गंज - सामस पथ पर मालदह गांव के समीप छापामारी कर ओवरलोड गिट्टी - बोल्डर लदे 9 ट्रैक्टरों को जब्त कर बरबीघा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी के निर्देशों पर अवैध बालू और पत्थर , गिट्टी का कारोबार करने वालों के ऊपर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।जिसमे पुलिस को बराबर सफलता मिल रही है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मंगलवार के दिन स्थानीय थाना पुलिस ने शेखोपुर सराय - बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर अम्बारी गांव के समीप से एक बिना चालान के बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ने में सफलता पाई।छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर पर अवैध बालू को बरबीघा की तरफ ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर चालक विकास कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।जो निकटवर्ती नवादा जिले के दरियापुर गांव का रहने वाला है।जबकि ट्रैक्टर मालिक कारू सिंह सौर दरियापुर गांव का निवासी है। नवादा जिले नदी से चोरी छिपे बालू उत्खनन करके उसकी अवैध ढुलाई की जा रही थी।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

चेवाड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार के दिन शेखपुरा - सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर जमुई जिला से ट्रैक्टर पर बालू लाद कर ढुलाई करने के दौरान दो ट्रैक्टर को जब्त कर ली।चेकिंग अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार चौधरी ने की। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना में पुलिस निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए दोनो ट्रैक्टर के बारे में जिला परिवहन विभाग और जिला खनन विभाग को जानकारी दी गई है। दोनो वाहनों के मालिकों से जुर्माना वसूल किए जाने के बाद वाहनों को मुक्त कर दिया जाएगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बरबीघा - शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार के दिन बिना चालान के बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को खनन विभाग के द्वाराजब्त कर लिया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि खनन विभाग के द्वारा शेखोपुरसराय -, बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर शेखोपुरसराय थाना के समीप बिना चालान के खिलाफ चेकिंग अभियान चला गया । जिसमें की एक ट्रैक्टर को बिना चालान के बालू लेकर बरबीघा की तरफ जा रहा था। उसी दौरान ट्रैक्टर को जब्त कर शेखोपुरसराय थाने को हवाले कर दिया गया है। जब्त किए गए ट्रैक्टर के मालिक जुर्माना वसूल कर उसे छोड़ दिया जाएगा। इस छापेमारी अभियान के बाद ट्रैक्टर मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है । खनन विभाग के द्वारा बिना चालान के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

स्थानीय थाना क्षेत्र के वारिसलीगंज - बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग से लगातार बालू से लदा एक ट्रैक्टर को खनन विभाग के अधिकारियों ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान जब्त कर ली। जिसे बाद में खनन विभाग ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दी। सूत्रों ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़कर निकल भागने में सफल हो गया। बिना चालान के ट्रैक्टर पर ओवरलोड बालू की ढुलाई की जा रही थी। खनन विभाग को वाहन मालिक द्वारा जुर्माना भुगतान किए जाने के बाद ट्रैक्टर को मुक्त किया जाएगा। मालूम हो कि बालू के अवैध कारोबार करनेवालों द्वारा इस मार्ग से ट्रैक्टर और ट्रकों से बालू की ढुलाई छुपे तौर पर की जाती है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.