बिहार राज्य के गिद्धौर जिला से संवाददाता रंजन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से निकिता दीदी से साक्षात्कार करते हुए पूछा गया कि मालवीय समाज में किस प्रकार से होली मनाई जाती है ? निकिता दीदी ने कहा कि हमारे मालवीय समाज में लोग होली के उत्सव को मनाने का तरीका अलग कर लिया है। दीदी ने कहा कि हमारे समाज में लोग होली को प्रेम पूर्वक मनाने की जगह शराब पी कर हुड़दंग करना, किसी के साथ जबरदस्ती करना और मारपीट करना जैसे होली को बिगाड़ रहे है। दीदी ने यह भी कहा कि हमारे समाज में भाईचारगी खत्म हो रही है। साथ ही बेरोजगारी होने तथा महंगाई होने की वजह से होली का रंग फीका पड़ता जा रहा है। दीदी ने कहा कि पहले के समय में लोग होली को बड़े धूम धाम से मनाते थे और कोई भी गलत नशीला पदार्थ का सेवन नहीं करते थे।साथ ही भाईचारगी का भी संदेश देते थे।
बिहार राज्य के गिद्धौर जिला से संवाददाता रंजन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि हमारे समाज में सभ्यता और असभ्यता सबसे बड़ी चीज है। रंजन ने कहा कि आज के समय में सभ्य समाज के लोग अपने से बड़ो का आदर करते है और साथ ही साथ असभ्य समाज के लोग बड़े तो बड़े छोटो का भी आदर नहीं करते है। हमरे देश में होली को प्रेम और भाई चारगी का प्रतिक माना जाता है। संवाददाता ने कहा कि पहले के समय में हमारे समाज में लोग फाल्गुन माह में गीत संगीत और भाई चारगी के साथ होली मनाते थे। पहले के समय में होली में लोग एक गाँव से दूसरे गाँव में जाकर गीत संगीत का कार्यक्रम रखते थे। लेकिन अभी के समय में कुछ लोगो ने इस होली को हुड़दंग बना कर रख दिया है। संवाददाता ने कहा कि अभी के समय में लोग होली नशीले पदार्थ का सेवन और कपड़े फाड़ने का रीति रिवाज बना दिया गया है। इस कारण से समाज में तनाव उत्पन होना शुरू होने लगता है और होली के सरे मजे को किरकिरा कर देता है। संवाददाता ने कहा कि आज के समाज में यह भी देखा जा रहा है कि हमारे समाज के कुछ लोग होली की सभ्यता को भूल कर असभ्यता का इस्तेमाल कर रहे है और गीत संगीत के जगह अभद्र संगीत का प्रयोग कर रहे है। यह ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है।ऐसा न हो की आने वाले समय में यह सब चीज धीरे धीरे विलुप्त हो जाए।
बिहार राज्य के नालंदा जिला से मीना देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम कहा कि होली हिन्दुओं का पर्व है और यह साल में एक बार ही आता है। इस होली में महिलायें अपने अपने घरों में पकवान बनती है। साथ ही बच्चे रंग और अबीर के साथ खेलते है। बड़े बुजुर्ग लोग गीत संगीत का कार्यक्रम कर होली का आनंद लेते है। मीना देवी कहती है कि कुछ लोग ऐसे है जो होली को बेरंग करने में लगे है। कुछ लोग शराब का सेवन कर गाली गलौज करना, मारपीट करना और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना ये सभी होली के रंग को बेरंग कर रहे है। मीना देवी ने कहा कि इस बार पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी के साथ कोई भी घटना करते हुए पकड़ाते है, तो उन पर कार्रवाई होगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.