बता दें कि चेनारी हाई स्कूल में आर्मी की तैयारी कर रहे हैं युवाओं ने नई स्कीम अग्निपथ के खिलाफ है इसको लेकर युवाओं से उनका विचार जानना चाहा तो आर्मी की तैयारी कर रहे हैं बाल गोविंद पांडे के द्वारा बताया गया कि यह स्कीम हम युवाओं के लिए पेट पर लात मारने के योग्य है सरकार युवाओं को देखना नहीं चाहती है जो भर्ती पहले 35 साल 40 साल के लिए किया जाता था! वह भर्ती अब 4 साल के लिए किया जा रहा है 4 साल नौकरी करने के बाद हम युवा कहां जाएंगे उक्त बातें कहते हुए युवा कैंडिडेट के द्वारा यह भी बताया गया कि इससे तो अच्छा है कि हम लोग मुर्गी पालन ही करने जिसमें सलिना ढाई से तीन लाख रुपये कमाएंगे!
रोहतास जिले में अग्निपथ विरोध के दौरान उपद्रव मामले में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा अभी तक तकरीबन 61 असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।
रोहतास जिले में अग्निपथ विरोध के दौरान उपद्रव मामले में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा अभी तक तकरीबन 61 असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
डीएम सावन कुमार और एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बंद को लेकर एक संयुक्त आदेश जारी किया । संयुक्त आदेश के माध्यम से दोनों आला अधिकारियों ने आम नागरिकों को इस दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है। बंद के दौरान सभी लोगों को सतर्क रहने और हिंसक गतिविधियों से संबंधित सूचना थाना एवं प्रशासन को देने की अपील की है। युवाओं को अपने विवेक से किसी के बहकावे में नहीं आने के बीच की गई है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस को सहयोग देने की अपील भी की गई है। दूसरी ओर संयुक्त आदेश में असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
अग्निपथ को लेकर पूरे देश में चल रहे आंदोलन और उपद्रव के मद्देनजर जिला में विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार की शाम डीएम सावन कुमार और एसपी कार्तिकेय शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बलों ने पूरे जिले में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में एडीएम , एसडीओ , एसडीपीओ के साथ साथ दर्जन भर थानों और ओपी के अध्यक्ष और सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष सशस्त्र बल शामिल थे। शेखपुरा शहर के विभिन्न चौक चौराहों से वाहनों के काफिले के साथ फ्लैग मार्च में शामिल लोग बरबीघा शहर पहुंचे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
अग्निपथ को लेकर भारत बंद का शनिवार के दिन शेखपुरा जिला में भी काफी असर पड़ा है। जिले में बंद से निपटने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। जिले के शेखपुरा , सिरारी रेलवे स्टेशनों के अलावा कोसुंभा हॉल्ट पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। डीएम सावन कुमार खुद शहर में घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे। शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारी पहुंचे । जहां खुद डीएम स्टेशन पर पहुंचकर आंदोलन कारियों को समझा बुझाकर हटाया। जिला मुख्यालय के शेखपुरा -लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग और शेखपुरा - चेवाड़ा मुख्य सड़क मार्ग को जोड़ने वाले रामाधीन कॉलेज मोड़ पर कुछ देर तक आंदोलन कारी छात्रों ने सड़क जाम किया और टायर जलाकर आगजनी की।लेकिन बाद में पुलिस के प्रयास से जाम को हटा दिया गया। इसी तरह जिले के शेखपुरा - बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर बिहटा गांव के समीप राजद के प्रधान महासचिव विजय यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता गण आंदोलनकारी छात्रों के पक्ष में सड़क पर ट्रकों को खड़ा करके आवागमन बाधित कर दिया। जिसके कारण काफी देर तक यातायात बाधित है। जाम में लोग फंसे है।उधर डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पूरे जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दिया है। शहर के सड़कों पर पुलिस गस्त लगा रही है। वहीं चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।शहर में दुकानें आम दिनों की तरह खुली है।लेकिन यातायात बाधित रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में किसी भी क्षेत्र में बंद के दौरान कोई भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
पिछले तीन दिनों से देश के विभिन्न भागों में सरकार द्वारा सेना में अग्निपथ की बहाली की रूपरेखा तैयार किए जाने को लेकर चल रहे आंदोलन की लपट आज तीसरे दिन शेखपुरा जिला में पहुंच गया। राज्य के अन्य जिलों की तरह शेखपुरा भी इसकी चपेट में आ गया। जिले में तीसरे दिन आंदोलन ने रफ्तार पकड़ी ली और जिले के बरबीघा के श्री कृष्ण चौक पर आंदोलनकारी युवाओं के द्वारा टायर जलाकर आगजनी की । आंदोलनकारी विभिन्न सड़क मार्गों को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के रोहतास ज़िला से यशवंत कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि केंद्र सरकार के द्वारा आर्मी भर्ती के लिए नई रिक्रूटमेंट निकाली गई है इसी को लेकर युवा काफी आक्रोशित हैं। बिहार में काफी बवाल मचा हुआ है। इसी को लेकर राज्य सरकार ने 18 जून को बंद से पहले राज्य के 12 जिलों में इंटरनेट पर लगाम लगाते हुए फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट और एप्स पर अगले तीन दिन तक किसी तरह का मैसेज आना-जाना बैन कर दिया है।