Transcript Unavailable.

अलीगंज के चंद्र शेखर आजाद न्यूज़ एक्सप्रेस के माध्यम से बता रहे है कि दो दिनों से लगातार चल रहे पछुवा हवाएँ ने ठंड बढ़ा दी है जिससे बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे स्कूल में बच्चे बहुत कम उपस्थित हो पा रहे है। पछुवा हवा चलने से खासकर जानवरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो जानवर चराई कर अपना पोषण करने हो। उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

D-G

Download | | Get Embed Code

बिहार के अलीगंज दर्खा से मनोज पंडित जो राज मिस्तिरी विकास मंच का सदस्य है, के द्वारा यह बताया जा रहा है। कि राज मिस्तिरी विकास मंच की बैठक है जिसमे महोदय सूबेलाल साथी ,गोपाल साहू ,सचिव विजय साहू ,उप अध्यछ ओस्मान मियां कोषाध्यछ कन्हैया थाती उपस्थित है ये लोग हर माह एक तारीख को विकास मंच की ओर से मिस्तिरी संगठन का बैठक करते है आज इस बैठक में ये विकास मंच की ओर से सबको नव वर्ष का शुभकामनाएं देते है .