चंदू,मधुबनी खुटौना से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की एटीएम मशीन की सेवा दुरुस्त होनी चाहिए क्योकि पैसा इंसान की जरुरत है और इससे ही आवश्यता पूरी होती है,भागदौड़ की भरी जिंदगी में पैसे की जरुरत कब पड़ जाये यह पता ही नहीं चलता है इसको देखते हुए एटीएम की सुविधा बहाल की गयी ताकि जरुरत के अनुरूप पैसा की निकासी हो सके लेकिन 24 घंटे सेवा का दावा देने वाली एटीएम का जब RBI द्वारा सर्वे किया गया जिससे पता चला की 10 % एटीएम काम नहीं कर रही है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में एटीएम में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिनमे बिजली नहीं रहना,नेटवर्क नहीं रखना और कैश भी नहीं रहना शामिल है इसलिए सभी बैंक द्वारा अपनी एटीएम सेवा को दुरुस्त करे ताकि लोगो को परेशानी दूर हो सके।