गठबंधन बदल कर नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ नीतीश कुमार द्वारा लिए जाने पर प्रदेश के साथ जिले में भी आज सोमवार को गहमागहमी रही। सीएम के पाला बदलने पर किसी खेमे में उत्साह तो किसी में मायूशी देखने को मिली। रविवार को बनते बिगड़ते राजनीतिक समीकरण को ले जिले की सभी चौक-चौराहे पर समर्थकों व विपक्षियों के बीच बहस होती दिखी। आपको बता दे कि आज सोमवार को स्थानीय बंगला परिसर में भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला और गुलाल लगाकर हर्ष व्यक्त किया!