टीआरई 2.0 में भी बीपीएससी पूरक परीक्षाफल को लेकर तैयरी कर रहा है। विदित हो कि प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जबकि द्वितीय चरण के साथ प्रथम चरण के पूरक परीक्षाफल में सफल अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में कई सफल अभ्यर्थियों के द्वारा नियुक्ति पत्र नहीं लेने व योगदान के बाद गायब रहने के कारण शिक्षकों के पद की रिक्तियां खाली रह गई है। जिसे लेकर बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने एक्स के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि टीआरई 2.0 के तहत पूरक परीक्षाफल की तैयारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है।