नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. डीएम ने गरीब असहाय लोगों के बीच बाटी कंबल रोहतास के डीएम नवीन कुमार ने विगत रात सासाराम शहर का भ्रमण कर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों हालचाल जाना। डीएम ने रैन बसेरा में व्यवस्थाओं की भी जांच पड़ताल की। 02. तिलकुट व लाई के सुगंध से गुलजार हुआ बाजार. प्रखंडों के मुख्य बाजारों में मकर संक्रांति पर्व को ले तिलकुट की सुगंध महकने लगी है। बाजार में तिलकुट, तिलवा, लाई के अलावा पैकेट बंद आकर्षक स्पेशल तिलकुट और बादामपट्टी ग्राहकों का ध्यान खींच रहे हैं। खजूर बादाम, गया का गजक, खोवा का तिलकुट व गुझिया भी लोग पसंद कर रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार इस बार तिलवा व लाई के दाम में प्रति किलो 50 से 80 रुपए की तेजी है। 03. पांच नए आप थाना में की जाएगी पुलिस बल की तैनाती रोहतास जिले में कुछ माह पूर्व 5 नए ओपी थाना खोले गए थे। लेकिन उनका कार्यक्षेत्र निर्धारित नहीं किया गया था। अब नए साल में उनका कार्य क्षेत्र निर्धारित कर दिया गया है। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि जिले में 5 नए ओपी खोले गए है, जो क्रियाशील है तथा अधिसूचित हैं। परंतु कार्यक्षेत्र का निर्धारण नहीं है, जिसको थाना में उत्क्रमित कर कार्यक्षेत्र का निर्धारण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....