कोरोना के नए वेरिएंट आते ही स्वास्थ्य विभाग आवश्यक तैयारी में जुट गया है। जिले के सभी प्रखंडों में एक बार फिर कोरोना जांच की प्रक्रिया में तेजी लाई जाने की संभावनाएं बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्र भी जारी कर कर कोरोना जांच की बढ़ोत्तरी के लिए सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया है। सभी प्रखंडों में कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया हैं। संभावित मरीजों को जांच का दायरा बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने की बात कही गई है। सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सेनेटाइजर, मास्क की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने की बात कही गई हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉकड्रिल करा उन्हेंतैयार रहने का निर्देश दिया गया है।