बिहार राज्य के जिला रोहतास से मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिंस कुमार बता रहें हैं की इन्होने पंजाब नेशनल बैंक में अपना मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाया था। उसके बाद बैंक के तरफ से इनको एक मैसेज आया की आप अपना पांच ट्रांसेक्शन के बारे में वत्स ऐप के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं। लेकिन इन्हें इस मैसेज पर संदेह हुआ और इन्होने बैंक के टोलफ्री नंबर पर कॉल करके इस मैसेज को कन्फर्म किया। बता रहें हैं की इन्होने मोबाइल वाणी पर बैंक खातों से सम्बंधित जानकारी सुना था की किसी को भी अपना बैंक सम्बंधित जानकारी नहीं देना चाहियें चाहे वो कितना भी करीबी क्यों ना हो। और बोल रहें हैं की यह जानकारी लेने का हिम्मत इन्हें मोबाइल वाणी प्लेटफार्म के माध्यम से मिला।