जी हां आपको बता देगी आज हमारी मुलाकात ऐसे एक शख्स से हुई जो अपनी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अपने घर के कार्यों में हाथ बढ़ाते हुए गाना गाने का भी जुनून रखते हैं! आपको बता दें कि आज मैं भभुआ प्रखंड के मोकरी गांव में उपस्थित हूं और मुकरी गांव के युवा छोटू पासवान के द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया! जो इस समय चल रहा है बिहार का परंपरिक पर्व छठ पर गाया गया है! आपको बता दें कि छोटू पासवान ग्रामीण परिवेश में रहने के साथ साथ गाना गाने में भी अव्वल हैं! उनकी और हमारी मुलाकात पशु चराने के दौरान हुई इस दौरान उनसे जानना चाहा तो उनके द्वारा बताया गया, कि हम पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ घर के कार्य हो और गाना गाने में भी अव्वल रहे हैं उनके द्वारा बताया गया कि मैं पटेल कॉलेज भभुआ में गाना गाने में हमको प्राचार्य के द्वारा प्राइस में डायरी कलम मेडल देकर सम्मानित भी किया गया है उक्त बातें भभुआ प्रखंड स्थित मोकरी गांव की युवक छोटू पासवान ने कही!