बिहार राज्य के शेखपुरा ज़िला से अमिताभ कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछा है कि अंत्योदय कार्ड जो बनता है वो विकलांग आदमी जो है ,क्या सिर्फ एक आदमी के लिए बनता है?अगर विकलांग दो आदमी है तो क्या उसके लिए अंत्योदय कार्ड बन सकता है या नहीं ?अगर बन भी गया , तो एक विकलांगता पर पैंतीस किलो मिलता है और दोनों विकलांग रहे गए तो क्या पैंतीस किलो ही राशन मिलेगा?