कल से प्रदेश के प्रारंभिक विद्यालय भी खुल रहे हैं. शनिवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के साथ वर्चुअल मीटिंग की। बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद कल 15 अगस्त से बिहार के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल जायेंगे। कोरोना के कारण लगातार विद्यालयों के बंद रहने और पढ़ाई में हुए नुकसान को देखते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अब विद्यालय पूरे समय तक चले और शिक्षक अपना शत-प्रतिशत अध्यापन कार्य में लगाए। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..