डेहरी वर्चुअल कोर्ट शुरू होने से नाराज वकीलों ने अनुमंडल विधिक संघ के परिसर में मंगलवार को धरना दिया। अधिवक्ता उमाशंकर पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 के कारण कोर्ट का कार्य पूरी तरह प्रभावित है। इससे वकीलों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वर्चुअल तरीके से कोर्ट के संचालन से उनकी यह समस्या और बढ़ रही है। वकीलों ने फिजिकल तरीके से कोर्ट के संचालन की अनुमति देने की मांग की है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।