राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर पहुँच बनाने के उद्देश्य से बरबीघा रेफरल अस्पताल के द्वारा गंगटी महादलित बस्ती में सामुदायिक चौपाल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 180 लोगों को विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज किया गया। जिसमें मुख्यतः दर्द की शिकायत, आँख की बीमारी, त्वचा,कान नोचनी, खुजली, खांसी सर्दी जुकाम सम्बंधित बीमारियों के साथ साथ उच्च रक्तचाप के मरीजों को भी डॉ0 धनंजय कुमार, फार्मासिस्ट कुंदन कुमार,ए0एन0एम0 चंचला कुमारी के द्वारा जाँच करने के बाद दवा उपलब्ध करवाया गया। इस दौरान पिरामल स्वास्थ्य के बी0टी0ओ0 नीरज कुमार, वार्ड पार्षद असरफी मांझी, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।