औरंगाबाद जिले के दाउदनगर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि विद्यालय में अवैध रूप से बच्चों से वसूली की जा रही है ।जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद के आदेशानुसार शिक्षा विभाग के प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की टीम ने हाईस्कूल एवं 10+2 विद्यालयों में घूम कर अधिक शुल्क लिये जाने संबंधित शिकायतों की जांच की. बीआरपी धर्मेंद्र कुमार एवं लेखापाल अमरेश कुमार की टीम ने दाउदनगर के पटेल इंटर स्कूल, अशोक इंटर स्कूल ,बालिका इंटर स्कूल एवं कादरी इंटर स्कूल की जांच की. जाँच टीम द्वारा बताया गया की मैट्रिक एवं इंटर के फॉर्म भरने तथा नवमी कक्षा के नामांकन में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लिये जाने की शिकायत पर जांच टीम द्वारा जांच किया जा रहा है. जाँच टीम द्वारा कई विद्यालय में जाकर छात्र -छात्राओं से भी अधिक पैसे लेने के बारे पूछताछ की गयी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रतिवेदन भी प्राप्त किया गया. जांच जिनका शामिल सदस्यों ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी विद्यालय से अधिक शुल्क लिये जाने की शिकायत नहीं मिली है. विधालय से रसीद की फोटोकॉपी भी लिया गया है.