औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एनटीपीसी डैम के समीप से छापामारी कर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बढी़ खेप एनटीपीसी डैम के समीप पहुंची है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान 500 एम एल के 20 बोतल केन बियर तथा 375 एम एल के 10 बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया। शराब करोबार में शामिल अपनी पहचान सल्या कर्मा गांव निवासी धिरेन्द्र कुमार के रुप में पुलिस को दी है।