ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बेल मोड़ के समीप दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ओबरा बेल मोड़ के बीच में सार्वजनिक परिवहन करने के आरोप में एक बस को जप्त किया है एसडीओ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार के द्वारा सार्वजनिक परिवहन पर पूर्णत रोक लगाई गई है अपवाद में सिर्फ ऑटो है लेकिन जप्त की गई बस के चालक के द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए सवारी बैठाकर कोलकाता ले जाया जा रहा था एसडीओ ने कहा कि बस में पाली से काफी मात्रा में सवारी बैठे हुए थे जो कि कोलकाता जा रहे थे बस को पुलिस सुरक्षा में ओबरा ब्लॉक में लगाया गया है जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है इसकी सूचना पर प्रशासन के स्तर से उसे जप्त कर लिया गया विदित हो कि लोगों के तहत सार्वजनिक परिवहन पर पाबंदी जारी है कोई बस या बड़ा यात्री वाहन बिना अनुमति के नहीं चलाया जा सकता है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।