कोविड -19 से बचाव के मद्देजर स्थानीय एसकेआर कॉलेज बरबीघा में इंटर में नामांकन और अंक पत्र वितरण का कार्य शुरू किया गया है। इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि कोरोना को लेकर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने और बिना मास्क लगाए किसी भी छात्र या कर्मी के कॉलेज परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि इसका अनुपालन कॉलेज में सख्ती के साथ किया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया कि इस कॉलेज में इंटर विज्ञान , कला और वाणिज्य विषय मे 8 सौ छात्र छात्राओं का नामांकन लेने का निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार पटना द्वारा दिया गया है। नामांकन को लेकर 4 काउंटर खोले गए है। अगले 17 अगस्त तक इंटर में नामांकन लिया जाएगा। जबकि अंक पत्र वितरण हेतु अलग से दो काउंटर खोले गए है। प्राचार्य ने बताया कि बीए और बीएससी पार्ट वन में नामांकन हेतु अभी तिथि तय नही की गई है। 20 अगस्त तक इस वर्ग में नामांकन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।