स्थानीय थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान खुडिया गांव के निकट सड़क किनारे दो दिनों से लावारिस अवस्था मे एक लग्जरी कार को जब्त कर ली। इस बाबत शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष ऋषभ यादव ने बताया कि बरामद टाटा सूमो गोल्ड कार जिसका निबंधन संख्या - बीआर 27 ई -2310 को जब्त कर थाना लाया गया। अगल बगल के थानों से सम्पर्क साधने पर पता चला कि इस कार की चोरी नवादा जिला के मय गांव से कर ली गई थी। कार चोरी के सम्बंध में वाहन मालिक द्वारा नवादा के थाना में गत 11 अगस्त को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस कार की बरामदगी की सूचना नवादा जिला पुलिस को दिए जाने के बाद वहां से एक पुलिस टीम यहां आयी। बरामद चोरी के कार को नवादा पुलिस के हवाले कर दिया गया।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।