शनिवार को शेखपुरा - शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर भोजडीह गांव के समीप तेज गति से शाहपुर की तरफ जा रहे एक हाईवा और सामने की तरफ से आ रहे बोलेरो वाहन बीच आमने सामने का भीषण टक्कर हुआ। घटना में बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर जा पलटी। लेकिन बोलेरो में बैठे रेलवे के तीन अभियंता सहित चालक भाग्यशाली रहे कि चारो को खरोच तक नही लगी। टक्कर इतना भीषण था कि बोलेरो में बैठे चारो लोंगो सहित वाहन सड़क पर जा पलटा और बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया घटना के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर शाहपुर की तरफ भाग निकला। सूत्रों ने बताया कि शेखपुरा रेलवे लाइन में चल रहे निर्माण कार्य को देखने हेतु गोशपुर (नवादा ) से इंजीनियरों का तीन सदस्यीय दल बोलेरो वाहन से शेखपुरा आ रहे थे। तभी रास्ते मे यह घटना घटी। सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में बोलेरो वाहन पर सवार चारो लोंगो की जान बोलेरो के एयर बैग ने बचाई। घटना के समय बोलेरो में लगा एयर बैग खुल गया और सभी लोग बाल बाल बचे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।