संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा ने बच्चों के लिए ऑनलाइन फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग की शुरुआत की है। शेखपुरा शहर के जाने-माने शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल के निर्देशक विनोद कुमार ने बताया कि बीते 4 महीनों से कोविड-19 के कारण विद्यालय बंद होने के बाद बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ उनके सेहत का ख्याल रखते हुए बच्चों के इम्यूनिटी पॉवर एवं सर्वांगीण विकास के लिए अब ऑनलाइन फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी गई है। ताकि इस महामारी में बच्चे अपने घर पर ही सुरक्षित रह कर अपने इम्यूनिटी पॉवर शारीरिक शिक्षा के माध्यम से बढ़ा सकें । इसी को मध्य नजर रखते हुए फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग का कार्यभार विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अमर कुमार को सौंपा गया ।