लक्ष्य से कम वर्षा होने के कारण इस जिले में धान की रोपनी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बाबत शेखपुरा के नये जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा ने बताया कि जुलाई माह में अब तक कमसे कम 165 .2 एमएम वर्षा होना चाहिए था। लेकिन मंगलवार तक इस जिला में महज 83.2 एमएम वर्षा हुई है। उन्होंने कहा कि इस जिले के अधिकांश किसान वर्षा पर आधारित खेती किया करते है। कम बारिश के चलते इस जिला में अबतक एक हजार 557 हैक्टेयर से अधिक भूमि में ही धान की रोपनी हो पाई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।