बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की चपेट में कई कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) भी आ गए हैं. इसी क्रम में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में फिर तीन डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. 2 नर्स के भी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) होने की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही पीएमसीएच में कोविड पॉजिटिव कर्मियों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. वहीं, पटना एम्स (Patna AIIMS) में भी एक नर्स कोरोना पॉजिटिव हो गई है. 3 डॉक्टर पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. बता दें कि एम्स में अबतक 8 कर्मी पॉजिटिव घोषित किए जा चुके हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।