शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया है ।जिसमें जिले वासियों का भी अपेक्षित सहयोग जरूरी है। इससे बचने के लिए सरकार के द्वारा बताए गए नियमों का अनुपालन करना जरूरी है। सोशल डिस्टेंस सैनिटाइजर एवं मास्क आज के समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । कुमार ऋत्विक कार्यपालक पदाधिकारी बरबीघा ने बताया कि आज 60 से अधिक मास्क का वितरण किया गया ।मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर ₹1350 का आर्थिक दंड वसूला गया एवं सात दुकानों को सील भी किया गया। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है ।यह कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अभी लगातार चलता रहेगा ।जिलाधिकारी ने बताया कि गाड़ियों का सघन जांच किया जाए ।जिले वासियों से अपील है कि गाड़ी निकालते समय सभी कागजात ,हेलमेट आदि का चेक कर लें अन्यथा अधिकारियों और पुलिस बलों के द्वारा सघन जांच किया जाएगा। अवश्य का पेपर आदि नहीं रहने पर दंड के साथ-साथ गाड़ी को सीज भी किया जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।