स्थानीय रेफरल अस्पताल में मंगलवार को ए0एन0एम0 की साप्ताहिक बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजेन्द्र कुमार सिन्हा एवं प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरसद द्वारा दस ए0एन0एम0 को डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर का वितरण किया गया पदाधिकारी द्वारा हीमोग्लोबिन मीटर को जाँच करने के विधि के बारे में बारी बारी से सभी ए0एन0एम0 को बताया एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों की जाँच किया जाएगा जिससे अनीमिया की पहचान करने में ज्यादा आसानी होगी। नीरज कुमार द्वारा सभी ए0एन0एम0 को इससे सम्बंधित फॉर्मेट उपलब्ध कराते हुए कहा गया कि कुल छः सौ गर्भवती एवं किशोरियों के बीच एक महीने के अंदर जाँच कर के यह देखा जाएगा कि अनीमिया का स्तर क्या है ताकि उसके अनुसार कार्ययोजना बनाई जा सके।