मंगलवार को बरबीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड शेखपुरा प्रखंड के हथियावां गांव में जदयू के पंचायत स्तरीय बैठक में भाग लिया। बैठक में हथियामा पंचायत के सभी बूथ अध्यक्ष और बूथ सचिव उपस्थित हुए। इस आयोजित बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष बिपुल कुमार ने की।बैठक में शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रसाद ,गोरेलाल प्रसाद, मिथिलेश शर्मा, नीरज कुमार, चीकू कुमार, शिवम कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए। बैठक में प्रभारी एवम जदयू के जिला नेता साकेत कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने बिहार विधान सभा चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलाने और नीतीश कुमार को फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से अभी से ही जुट जाने की अपील की। उन्होंने कहा नीतीश कुमार के कार्यकाल में राज्य का चतुर्दिक विकास हुआ। जबकि सूबे में अमन चैन शांति कायम हुआ