बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9,224 हो गयी है अब तक 7156 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक 62 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है राज्य में अब तक कुल दो लाख पांच हजार 832 सैंपलों की जांच हो चुकी है. हालाँकि बिहार में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी की दर राष्ट्रीय औसत से करीब 19 फीसदी अधिक है. बिहार में नीतीश सरकार के केबिनेट मंत्री बिनोद सिंह और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर से विधायक हैं और नीतीश सरकार में पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हैं.