रविवार की दोपहर शहर के बाईपास स्थित लाइन होटल के पास मजदूरों से भरा हुआ बस हरियाणा से शेखपुरा पहुँचा । सभी मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिये ऑटोवालों के बीच आपा धापी मची थी । वहीं सूत्रों ने बताया यात्रियों से पूछे जाने पर बताया कि हम लोग 35 आदमी हरियाणा से आ रहे है । अब ऐसे में देखना यह है कि जहाँ कोरोना को लेकर सारी दुनिया परेशान है वहीं बिना चेकअप के हजारों किलोमीटर तय कर अपना घर शेखपुरा पहुँचे बस को रास्ते मे क्यूँ नही रोका गया । विडम्बना तो देखिए शेखपुरा में उतरने के बाद भी किसी यात्री ने चेकअप मुनासिब नही समझा और ऑटो में बैठ कर अपने घर की ओर रवाना हो गये ।