डीएम इनायत खान ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। जिला प्रशासन के द्वारा नित्य नए-नए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इससे बचने के लिए मास्क पहनाना, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन और अपने हाथों को लगातार हैंड वाश करना आवश्यक है।इसके तहत सभी पंचायतों के सभी वार्डों में स्थानीय मुखिया और वार्ड मेंबर के द्वारा निशुल्क 4 मास्क का और एक साबुन का वितरण किया जा रहा है।इसकी जन जागरूकता के लिए गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को जिले में 10 पॉजिटिव मरीजो का नेगेटिव परिणाम आया है ।आइसोलेटेड में भर्ती 10 व्यक्ति कोरोना वायरस को हराकर स्वस्थ हुए हैं जिनको सम्मान आइसोलेटेड केंद्र से विदाई दी जाएगी।उन्होंने बताया कि सभी स्वस्थ हुए मरीजों को आवश्यक दवाएं ,परामर्श, सर्टिफिकेट्स देते हुए सम्मान विदाई दी जाएगी ।आज 10 व्यक्ति स्वस्थ होने वाले में भुनेश्वर यादव ,नीतू कुमारी, सुदामा महतो ,पप्पू मंडल, डब्ल्यू मंडल ,सुबोध कुमार ,मुस्ताक आलम ,नीतीश कुमार, आकाश कुमार एवम शिव कुमार महतो है ।