पिछले एक माह से भी ज्यादा समय से आइसोलेट रह रहे 09 पोजिटिव को लेकर स्वास्थ्य विभाग में चिंता देखी जा रही है। इन 09 के सैम्पल जाँच के लिए तीन बार भेजे गये हैं। परन्तु बारबार इनके जाँच रिपोर्ट पोजिटिव आने के कारण इनके स्वास्थ्य के बारे में उपजी चिंता को दूर करने के लिए मेडिकल टीम बनायीं गयी है।