डीएम इनायत खान के आदेश के आलोक में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए दूसरे राज्यों से यहां आए हुए तमाम प्रवासी नागरिकों को युद्ध स्तर पर चिकित्सकों की टीम के द्वारा डोर- टू- डोर प्रतिदिन जांच किया जा रहा है । सभी प्रखंडों में विशेष अभियान चलाकर होम क्वारंटीन में रहने वाले सभी प्रवासी नागरिकों की जांच की जा रही है। जिले में 105 टीमों के द्वारा 3359 व्यक्तियों की जांच की गई है। जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है केवल सतर्क और सावधान रहना है। डॉ कृष्ण मुरारी सिंह एसीएमओ ने बताया कि अभी तक किसी व्यक्ति में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया गया है ।जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में होम क्वारंटीन में रहने वाले सभी व्यक्तियों को प्रतिदिन हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। इसके तहत उसके घर के मुख्य दरवाजे के बाहर एक पोस्टर चिपकाया गया है जिस पर कोरोना वायरस से बचने का उपाय लिखा हुआ है और प्रतिदिन जांच करने वाले सुपरवाइजर उस पर अपना हस्ताक्षर करते हैं। इसके अलावे जिला में डोर टू डोर सर्वे चलाकर 15190 व्यक्तियों का अब तक मेडिकल चेकअप किया गया है। 14 दिनों तक उनके घर में जाकर डोर टू डोर हेल्थ चेकअप कर रिपोर्ट करना है । जिला अधिकारी शेखपुरा ने स्पष्ट कहा है कि वृद्धजन गर्भवती महिलाएं, बच्चों एवं शारीरिक रूप से कमजोर और बीमार व्यक्तियों कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा अधिक है इसलिए इन पर विशेष मेडिकल चेकअप की आवश्यकता है।जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग अति आवश्यक है।