बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से संजय कुमार बबलु जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि समस्तीपुर में मोबाईल वाणी के खबरों का असर बहुत जोरों से हो रहा है। कुछ दिनों पहले संजय जी के द्वारा मोबाइल वाणी पर कुछ खबरें प्रसारित की गयीं थीं कि समस्तीपुर के सदर अस्पताल में अनियमितता है तथा डॉक्टर सही समय पर नहीं आते हैं। यह खबर सिविल सर्जन को भेजा गया था। सिविल सर्जन ने इस खबर पर कड़ा रुख अपनाते हुए डॉक्टरों की एक बैठक बुलायी , जिसमे डॉक्टरों को सही ढंग से रोस्टर के अनुसार आने की बात निश्चित की गई । साथ ही समस्तीपुर मोबाईल वाणी में कुछ दिनों पहले पानी की किल्लत से सम्बंधित एक खबर प्रसारित की गयी थी ।जिसपर पी एच डी विभाग द्वारा तुरन्त कारवाई की गयी और जगह - जगह पर जहाँ भी पानी की किल्लत है वहाँ पर पी एच डी विभाग द्वारा सर्वे किया गया। इस सर्वे को लेकर जिला के उपविकास आयुक्त ने निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी पानी की समस्या हो रही है वहाँ पर उचित करवाई की जाये। इसी तरह की ख़बरें जो मोबाईल वाणी के माध्यम से प्रसारित हो रही हैं और खबर से सम्बंधित पदाधिकारी के पास पहुँच रही हैं उस पर उचित करवाई की जा रही हैं। निश्चित रूप से मोबाईल वाणी के माध्यम से प्रसारित हो रही खबरों का असर दिख रहा है।और लोगो का लाभ पहुंच रहा है।