बिहार राज्य के नवादा जिले के नगरनौसा उच्च विद्यालय की सिक्छिका अर्चना श्रीवास्तव से शिक्षा के क्षेत्र में मोबाइल वाणी के माध्यम से कुछ इस प्रकार बात की शिक्षिका ने बताया कि वो नगरनौसा स्कुल में गणित्त की शिक्छिका है। रेपोटर द्वारा पूछे जाने पर की वो कौन सा माध्यम है जिसमे रोजगार की आशंका सबसे ज्यादा है शिक्षिका ने कहा की आज के दौर में ये निश्चित रूप से कहा नई जा सकता की विज्ञान के क्षेत्र में ही रोजगार की आशंका सबसे ज्यादा है उन्होंने कहा कि ये बस लोगो की सोच है की विज्ञान ही सब कुछ है अगर लोग अपने इस सोच से निकल जाये तो बहुत कुछ हो सकता है उन्होंने ये भी कहा की लोगों की अपनी सोच होती है वो अपने इक्छा अनुसार कही भी नौकरी कर सकते है और ये उनको छूट है जैसे फ्लाइट में, होटल मैनेजमेंट, में लौ सेक्टर में आदि। पूछे जाने पर की विद्यार्थी को अपने विसये का चुनाव करते समाये किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो उन्होंने कहा की सबसे पहले विद्यार्थी जिस विषय में रुचि रखते है उन्हें वही चुनना चाहिए क्यों की यदि वो अपने इक्षा अनुसार विषय चुनेंगे तो उन्हें पढ़ाई करने में बहुत अच्छा लगेगा वो रुचि ले कर पढ़ेंगे,उन्होंने ये भी कहा की बच्चे कई बार मानसिक दबाओ ,पारिवारिक दबाओ के वजह से भी विषय ले लेते है अथवा उन्हें बाद में बहुत दिक़्क़्क़त होती है। रिपोर्टर ने जब्ब पूछा की छात्र तनाव मुक्त रहे इसके लिए क्या करना चाहिए तो उंहोने जवाब दिए की सबसे पहले की छात्र को ये समझना बहुत ज़रूरी है की उन्हें किसी भी प्रकार का कोई दबाओ नहीं है वो अपने इक्छा अनुसार कोई भी पढ़ाई करर सकते है उन्होंने ये भी कहा की बच्चो को बाहर के शिक्षकों से भी जानकारी लेनी चहिये जिससे वो और अच्छे से समझ पाएंगे।