बिहार राज्य के जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से ज्योति कुमारी सिकंदरा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जब बेटियां पैदा होती है तो माता पिता कहते है घर में लक्ष्मी आई और लोग ख़ुशी मानते हैं लेकिन जब वो शादी के लायक हो जाती है तो पल में उसे पल भर में पराया कर दिया जाता है , तो मन में यह सवाल आता है कि आखिर क्यों जिस घर में हमारा जन्म हुआ ,हम पले- बढ़े ,जिस माँ ने हमें कोख में रख कर दुनिया में लाई ,आज वो हमारे लिए पराई हो गई और जिस पिता ने हमें अपने हाथों से खिलाया ,खुद ना खा कर पहले हमारे बारे में सोचा ,आज वो हमारे लिए पराये हो गए ,आखिर क्यों ऐसा कहा जाता है..? बेटियां पराई नहीं होती है इसलिए कभी उन्हें पराए होने का अहसास नहीं करवाना चाहिए।