बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं, कि छात्रों का जीवन भी अजीब होता है। हर पल हर समय किसी ना किसी को परीक्षा की घडी से गुजरना पड़ता है। इस दौरान परीक्षा से पूर्व का तनाव तथा परीक्षा के बाद का तनाव वहीँ परिणाम से पहले का तनाव तथा परिणाम के बाद का तनाव को लोग हमेशा अपनाते हैं। और बिना कुछ सोचें समझे कुछ गलत कदम भी उठा लेते हैं। लोग यह नहीं सोचते की उनकी जिंदगी एक कागज के टुकड़े से काफी बड़ी है। अतः किसी को भी सफल और असफल होने से नहीं घबराना चाहिए।