बिहार राज्य के जमुई जिला से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है, की बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी स्मार्टफोन के दिवाने हैं। कई-कई घण्टों तक लोग इसमें व्यस्त रहते हैं और बच्चे भी इसमें काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। लेकिन बच्चों में इसका प्रभाव किसी बड़े व्यक्ति के मुकाबले ज्यादा नुकसानदायक होता है। आजकल मां-बाप बच्चों का मन बहलाने के लिए उन्हें स्मार्टफोन खेलने को दे देते हैं लेकिन यह बच्चों की सेहत पर काफी बुरा असर डालता है।इसके संपर्क में आने से बच्चों का मानसिक विकास ठीक से नहीं हो पाता और बच्चों का दिमाग कमजोर हो जाता है। मोबाइल से निकलने वाली रेडियो तरंगें दिमाग पर गहरा असर डालती हैं और इससे सुनने की क्षमता भी कमजोर होती है।