बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया, कि हमारे समाज में अमीर और गरीब दोनों तरह के लोग रहते हैं। गरीब व अमीर दोनों एक समान जीवन भी जीते है।दोनों के जीवन में फ़र्क सिर्फ इतना रहता है, कि अमीर की जिंदगी सुखमय तथा गरीब की जिंदगी दुःखमय होता है।आज गरीब जब अपने कार्य में जाते हैं तो उन्हें ज़लील डाट-फटकार कर बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। आखिर क्यों गरीबों के साथ ऐसे जुर्म किए जातें हैं। इसका बहुत ही सरल जवाब यह है, कि गरीब पैसे से लाचार होते हैं। सरकार के द्वारा कभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में यह जायजा नहीं लिया जाता है, कि क्या गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है।