बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योती कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं, कि जीवन ईश्वर का दिया हुआ अनमोल तौफा है, जिसे जितना दिन जीया जाए उतना कम है। लेकिन हम इस खूबसूरत तौफे के साथ आएदिन जोख़िम उठाते हैं। और जीवन के महत्व को भुलते जा रहें हैं। आएदिन कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटनाएँ बढ़ती जा रही है। जिसमे किसी ना किसी को अपनी जान गवानी पड़ती है।ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जब अख़बारों में सड़क दुर्घटना के बारे में पढ़ने को ना मिले। इस पर पूरी तरह से लगाम लगाना संभव हो सकता है, अगर दो पहिया वाहन चलाते समय लोग को हेलमेट का उपयोग करें। और चार पहिया वाहन चलाते समय सेफ़्टी बैल्ट का। नशे में और मोबाइल का प्रयोग करते समय वाहन नहीं चलाना चाहिए। साथ ही यातायात नियमों का उपयोग करना चाहिए।