बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी , मोबाइल वाणी के माध्यम से लोगो का ध्यान देश में हो रहे बाल मज़दूरी की ओर आकृष्ट करा रहीं है। ज्योति ने बताया कि समाज के लिए नासूर बना बाल-मज़दूरी आज थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़े-बड़े होटल हो या सड़क किनारे कोई भी ढाबा , सभी जगह छोटे छोटे बच्चे ही प्लेट धोते हुए दिखते है। लेकिन यह विडम्बना ही है कि किसी भी राजनेता या अधिकारी की नज़र आज तक इस नहीं गई है या जाती भी है तो वे इस ओर ध्यान नहीं देते है। स्वयं सेवी संस्थाओं और श्रम विभाग द्वारा भी बाल-मज़दूरी के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है , लेकिन इसका कोई भी स्पष्ट नतीजा नहीं निकला है।