बिहार राज्य के जमुई जिला के अलीगंज से चंद्र शेखर जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कई राजनितिक दलों के नेता दलितों के घर साथ में भोजन करने का कार्यक्रम बनाते है। और इनके साथ किये गए भोजन को मिडिया एवं सोशल मिडिया में काफी प्रचारित भी कर के वोट की राजनीति करते है। असल में जरुरत तो उन लोगों के साथ बैठने की है , जो आज भी समाज के मुख्यधारा से कटे हुए है। आज भी ऐसे कई परिवार है , जो दो वक़्त की रोटी के लिए तरसते है। जिनके पास ना तो रहने के लिए घर है और पहनने के लिए ढंग के कपड़े।इन लोगों की सामाजिक स्थिति को सुधारने के लिए जरुरी है कि हमारे नेता फोटो खिंचाने के बजाय इनके सामाजिक उत्थान पर ध्यान दें