बिहार राज्य के जमुई ज़िले के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं, कि एक नर्स का हमारे समाज एवं देश के विकास में अहम योगदान है भले हीं हम उन्हें महत्व नहीं देते हैं। हमारे समाज में पदों को लेकर कई मान्यताएँ बनी हुई है। लेकिन पुरी दुनिया में नर्स ही बड़ी सेवा को अंजाम देती हैं। बीना किसी रिश्ते के नर्स मानवता के नाते दिन,दुखियों और मरीजों की देखभाल बहुत ही अच्छे ढंग से करती हैं। अस्पताल में डॉक्टर केवल इलाज ही करते हैं लेकिन मरीज़ों को दवा कब देना है,भोजन कब कराना है इन सभी बातों का ध्यान नर्स बहुत ही अच्छे से रखती हैं। कहीं ना कहीं नर्स बड़ी बहन और माँ का रूप निभातीं हैं। इस लिए सभी उन्हें सिस्टर भी कहते हैं। उनके प्रति सभी को आदर का भावना रखना चाहिए। क्योंकि उनका काम दुनिया के सभी बड़े कामों में से एक है।