बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सिकंदरा प्रखंड से चंद्र शेखर आजाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि सिकंदरा मुख्य मार्ग के समिप एक ही चापाकल है जहाँ से लोगों को पानी मिल रहा है। वहीँ कई चापाकल ऐसे हैं जो वर्षों से ख़राब पड़े हुए हैं।सिकंदरा बाजार स्थित एक चापाकल में पानी भरने के लिए सुबह से ही लोगों का कतार लग जाता है। इतनी भीषण गर्मी में महिलाएं पेयजल व्यवस्था के लिए सरकारी चापाकल के समिप सुबह चार बजे से ही खड़ी रहती है। जानकारी के अनुसार सिकंदरा बाजार में पूर्व से लगे करीब एक दर्जन चापाकल वर्षों से ख़राब पड़े हुए हैं। जिसकी मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। मजबूरन कई जगहों पर पानी की समस्या को ख़त्म करने के लिए लोग सरकारी चापाकल में मोटर लगा कर अपने घर में पेयजल ले जा रहें हैं। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।