भारत में हर मौसम अपने साथ जहाँ सुखद बदलाव लता है ,वहीं अनगिनत चुनौतियां भी साथ लता है।और मौसम हो गर्मी का तो चुनौतियां कुछ ज्यादा ही है।हम आप से जानना चाहते हैं कि गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए हमें कौन-कौन से उपाय करने चाहिए ?प्रशासन को कैसी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि गर्मी से जान-माल की रक्षा हो एवं इस मौसम में होने वाली समस्याओं से जनता को छुटकारा मिल पाए ?गर्मी के मौसम में गाँव और शहर में होने वाली पानी की समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है ?