बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताती हैं, कि गर्मी के मौसम में पँखे,बल्ब,एसी,कुलर,फ्रिज आदि विद्युत उपकरणों को खुला छोड़ देते हैं। चाहे उस जगह लोग हो या ना हो।जब तक बिजली कटती नहीं, तब तक सभी चीजें चलती रहती है। इससे केवल बिजली बरबाद होता है।ऐसा करते समय लोग शायद बिजली के महत्व को भूल जाते हैं।हमें अपने घरों में बिजली बचत करने की आदत डालनी चाहिए। यदि उपयोग ना हो तो विधुत उपकरणों को बंद कर देना चाहिए।