राज्य बिहार के जिला बेगूसराय से रौशन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राज्य में शिक्षा की स्थिति सुधारने में विद्यालयों के साथ साथ अभिभावकों का अहम् योगदान रहता है।शिक्षा किसी भी सभ्य समाज की पहचान है एवं एक महत्वपूर्ण साधन है।जिससे वयक्ति एक सभ्य समाज और सभ्य नागरिक का निर्माण कर सकता है।आज भले ही हम आधुनिक युग में जी रहे है,मगर शिक्षा और सही सोच के लिए हम तरस रहे।वास्तविक शिक्षा का मतलब वह है जो रोजी रोटी कमाने के साथ साथ सही अर्थो में हमें जीना भी सिखाये।शिक्षा और शिक्षक एक भरोसा ,आस है विश्वाश है जिसके द्वार पर हमारी नयी पीढ़ी कुछ सिखने बैठी है। अगर देश के सभी शिक्षक और अभिभावक यह प्रयत्न कर ले शिक्षा के बल पर हमें देश को आगे ले जान है तो निश्चित ही रॉष्ट्र विकसित होगा।