बिहार राज्य के जमुई जिला से ज्योति कुमारी जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि हम सभी को समझना होगा शिक्षा का महत्त्व। शिक्षा ही वह पूंजी है जो हमे महान बनती है।शिक्षक ही है जो हमरी अज्ञानता को दूर करतें हैं । अगर हमे एक अच्छा शिक्षक मिल जाए तो हमरी सफलता निश्चित है। क्योंकि शिक्षा ही आपको जीवन जीना सिखाती है अच्छे बुरे का फर्क बताती है। अगर आप सामान्य भाषा में शिक्षा की बात करे तो वह आपको शिक्षित कहलाने का हक़ देता है। उससे ऊपर अगर आप शिक्षा ग्रहण करते है और जिस स्तर की शिक्षा आप ग्रहण करते है वह आपके लिए आपके भविस्य को सुधारने में सहायक सिद्ध होती है। जिन लोगों ने अच्छी शिक्षा का महत्व को समझा और उस पर विचार व अमल किया उन महान पुरुषों ने इस देश व समाज को एक नई दिशा दी ओर वे सदा के लिए इतिहास मे स्थान बना गए।इस लिए हमे अपने आस -पास के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए।