बिहार राज्य के जमुई जिला से ज्योति कुमारी जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बतया कि जीवन में ख़ास होती है माँ ,माँ ही है जो सारी परेशानियों का सामना कर हमे जीवन देती है। माँ हमारी हर बात का फिक्र करती है। माँ की ममता के आगे कोई नहीं है। माँ हमारी जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। माँ हमारी हर कठिनाइओं पर परेशान होती है। उनकी दुआ हमारी हर मुशकिल को आसन बना देती है।लेकिन मां की तपस्या और त्याग के आगे हर शब्द बेहद छोटा है। मां के लिए सिर्फ एक दिन तय करना अन्याय होगा पर भागदौड़ की जिंदगी में एक दिन भी हम सुकून से अपनी मां से बात कर सकें, उनकी खुशियों का ख्याल रख सकें या उनके लिए कुछ ऐसा कर सकें जिससे उन्हें लगे कि हम उनकी भावनाओं का महत्व समझते हैं, तो उसकी मेहनत सार्थक हो जाएगी।क्योंकि माँ के बिना कोई डे हो नहीं सकता। जिंदगी में माँ ने हमारे लिए लक्ष्य निर्धारित किये, नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी, सिद्धांतवादी बनना सिखाया और अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। आज हम सब जो है वो माँ के वजह से हैं ।पर आज कल के बच्चे माँ कि सम्मान करना भूल गए है जैसे जैसे हम बड़े होते जाते है माँ की महत्व हम भूलते जाते है। हमे माँ कि हर समय ध्यान रखनी चाहिए। अगर हमरे जीवन में माँ नहीं होती है ,तो हमे अकेला पण महसूस होता है। हमारे जीवन का आनन्द ही नहीं होता है।