बिहार राज्य के जमुई ज़िला के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से शराब बंदी की सफलता के बारे में यह बताते हैं कि मदिरापान सेवन के अनेकों दुष्प्रभाव हैं जैसे-घरेलु हिंसा,बलात्कार,छेड़छाड़,हत्या,बेरोजगारी,लूटपाट इत्यादि। साथ ही शराब का सेवन करने वाले अनेक रोगों के शिकार हो जाते हैं। जैसे-हृदय रोग और मानसिक संतुलन का बढ़ना। जहरीले शराब को पी कर कई लोगों की मृत्यु भी हो जाती है। इन बातों को देखने हुए शराब पर प्रतिबन्ध लगाने की आवश्यकता महसूस की गई। महात्मा गाँधी जी ने मध् निषेध के लिए आंदोलन चलाया, परन्तु इससे राज्य सरकारों को अच्छी आमदनी होने के कारण यह आंदोलन सफल नहीं हो सकी। अतः अब हमें अपनी इच्छा और संकल्प शक्ति द्वारा इसपर रोक लगानी चाहिए। शराब बंदी आज समाज के लिए बहुत जरुरी है। बिहार राज्य में यह सफल हो पाना आपराधिक गतिविधियों को कम करने की प्रमुख वजह साबित हुई है।